अपना इतिहास जानना सभी के लिए जरूरी है। कहा जाता है कि अभागी हैं वो पीढ़ियां जो अपना इतिहास भूल जाती हैं। श्री जगदीश बरनवाल कुंद, जाति रत्न श्री त्रिवेणी प्रसाद बरनवाल, श्री भोला नाथ बरनवाल इत्यादि ने बरनवालों के इतिहास पर काफी प्रकाश डाला है। लेकिन अभी भी अपने समुदाय के इतिहास के कई हिस्सों पर प्रकाश डालने की जरूरत है। सभी तरह की किवदंती और कहानियों से आगे ऐतिहासिक संदर्भों पर आधारित बरनवाल समुदाय का इतिहास लिखने के लिए बरनवाल इतिहास प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य हैं
1. श्री कृष्ण गोपाल गोयल (बरनवाल), बुलंदशहर/नोएडा जो दूरदर्शन से सेवानिवृत हैं।
2. श्री मेजर अमित बंसल (बरनवाल) जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में Zee ग्रुप में कार्यरत हैं.
3. श्री अतुल कुमार बरनवाल, धनबाद / गाजियाबाद/दिल्ली जो भारत सरकार में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं
सभी बरन वाल बंधुओं से अनुरोध है कि इस टीम का इस प्रोजेक्ट के लिए हर तरह से सहयोग करें। सभी बरनवाल सभा, समितियों और संगठनों से भी आग्रह है कि इस टीम के कार्य में हर तरह से सहयोग करें।
टीम जरूरत अनुसार समय समय पर दूसरे बंधुओं को भी इस कार्य में शामिल कर सकती है।

-अतुल कुमार बरनवाल